Tue. Dec 24th, 2024

बीकानेर newsbhartibikaner.com/
पुष्करणा समाज का सामूहिक विवाह समारोह इस बार 18 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर इन दिनों शहर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। कई संस्थाएं भी सक्रिय है।

वहीं पुष्टिकर सावा समिति लगातार व्यवस्थाओं का जाजया ले रही है। समिति के कार्यकर्ता देर रात तक भीतरी परकोटे में सडक़ मरम्मत, साफ-सफाई का निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही कन्या को अनुदान राशि आसानी से मिल सके इसके लिए भी प्रयासरत है।

इसी कड़ी में समिति के आग्रह पर सावे को देखते हुए पंजाब नेशनल बैंक की ओर से परकोटा क्षेत्र में काउंटर खोला जाएगा। समिति के कोषाध्यक्ष अनिल पुरोहित के अनुसार बैंक का काउंटर सोमवार (12 फरवरी) को सूरदासाणी बागेची में सुबह 11 से 1बजे तक खुला रहेगा। वहीं मंगलवार को सुबह 11  से दोपहर 01 बजे तक मोहता चौक में काउंटर खुला रहेगा। जहां पर लोग नोटों की गड्डियां आसानी से ले सकेंगे।

देर रात को लिया जायजा…
शहर में नथानियों की सराय व आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों देर रात तक सडक़ मरम्मत का कार्य चल रहा है। शनिवार देर रात डेढ़ बजे पुष्टिकर सावा समिति के शिवराज व्यास सहित सदस्य मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीशासी अभियंता, सहायक अभियंता सहित अधिकारी भी मौजूद रहते हैं।
साराय में वार्ड नंबर 58 में सडक़ो का रात को 1.30 बजे पेचवर्क किया गया। इसमें गुणवत्ता को विशेष महत्व दिया जा रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग से तुषार बोहरा (पारीक) भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *