उत्तर रेलवे की और से राजपुरा जं.-बठिण्डा रेल मार्गों के बीच में दोहरीकरण, रामपुरा फूल और टापा स्टेशनों पर इलैक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यह ट्रेनें रहेगी आंशिक रद्द…ट्रेन संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अम्बाला 23 से 30 अप्रेल तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह बठिण्डा तक संचालित होगी अर्थात् यह ट्रेन बठिण्डा-अम्बाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।इसी तरह ट्रेन संख्या 14736, अम्बाला-श्रीगंगानगर 24 अप्रेल से 01 मई तक अम्बाला के स्थान पर बठिण्डा से संचालित होगी अर्थात् यह अम्बाला-बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी, ट्रेन संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर ट्रेन 24 अप्रेल से 30 अप्रेल तक अम्बाला से प्रस्थान करेगी यह बरनाला स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह बरनाला-श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला 24 अप्रेल से 30 अप्रेल तक श्रीगंगानगर के स्थान पर बरनाला स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह ट्रेन श्रीगंगानगर-बरनाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इनका रहेगा मार्ग परिवर्तित…
ट्रेन संख्या 12439, नान्देड-श्रीगंगानगर 28 अप्रेल को नान्देड से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग झाखल-मानसा-बठिण्डा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फुल स्टेशनों पर होकर नहीं जाएगी। ट्रेन संख्या 12440, श्रीगंगानगर-नान्देड 26 अप्रेल को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-मानसा-झाखल होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रामपुरा फुल-बरनाला-धुरी-संगरूर स्टेशनों पर होकर नहीं जाएगी।
ट्रेन संख्या 12485, नान्देड-श्रीगंगानगर 25 अप्रेल व 29 अप्रेल को नान्देड से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग झाखल-मानसा-बठिण्डा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फुल स्टेशनों पर होकर नहीं जाएगी। ट्रेन संख्या 12486, श्रीगंगानगर-नान्देड 27 व 30 अप्रेल को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-मानसा-झाखल होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन रामपुरा फुल-बरनाला-धुरी-संगरूर स्टेशनों पर होकर नहीं जाएगी। ट्रेन संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन 24 व 29 अप्रेल को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग झाखल-मानसा-बठिण्डा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फुल स्टेशनों पर होकर नहीं जाएगी।
ट्रेन संख्या 12456, बीकानेर-दिल्ली सराय 24 व 29 अप्रेल को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-मानसा-झाखल होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन रामपुरा फुल-बरनाला-धुरी-संगरूर स्टेशनों पर होकर नहीं जाएगी।
इनका नहीं होगा ठहराव…
ट्रेन संख्या 14887, ऋषिकेश- बाड़मेर 02 से 29 अप्रेल तक ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह रामपुरा फुल स्टेशन के स्थान पर हडियाया स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश 02 से 29 अप्रेल तक बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह रामपुरा फुल स्टेशन के स्थान पर लैहरा मुहब्बत स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर 02 से 23 अप्रेल तक दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रामपुरा फुल स्टेशन के स्थान पर हडियाया स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन संख्या 12456, बीकानेर-दिल्ली सराय ट्रेन 02 से 23 अप्रेल तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रामपुरा फुल स्टेशन के स्थान पर लैहरा मुहब्बत स्टेशन पर ठहराव करेगी।
ट्रेन संख्या 14816, ऋषिकेश- श्रीगंगानगर 02 अप्रेल से 30 अप्रेल तक ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह रामपुरा फुल व तपा स्टेशन के स्थान पर हडियाया स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश 03 से 30 अप्रेल तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रामपुरा फुल व तपा स्टेशन के स्थान पर लैहरा मुहब्बत स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन संख्या 14736, अम्बाला-श्रीगंगानगर 02 से 23 अप्रेल तक अम्बाला से प्रस्थान करेगी वह रामपुरा फुल व तपा स्टेशन के स्थान पर हडियाया स्टेशन पर ठहराव करेगी।
ट्रेन संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अम्बाला 02 से 22 अप्रेल तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रामपुरा फुल व तपा स्टेशन के स्थान पर लैहरा मुहब्बत स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन संख्या 12439, नान्देड-श्रीगंगानगर 07 अप्रेल, 14 अप्रेल व 21 अप्रेल को नान्देड से प्रस्थान करेगी वह रामपुरा फुल स्टेशन के स्थान पर हडियाया स्टेशन पर ठहराव करेगी।
ट्रेन संख्या 12440, श्रीगंगानगर-नान्देड 05 अप्रेल 12 अप्रेल व 19 अप्रेल को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रामपुरा फुल स्टेशन के स्थान पर लैहरा मुहब्बत स्टेशन पर ठहराव करेगी।
ट्रेन संख्या 12485, नान्देड-श्रीगंगानगर 01 अप्रेल, 04 08, 11, 15, 18 व 22 अप्रेल को नान्देड से प्रस्थान करेगी वह रामपुरा फुल स्टेशन के स्थान पर हडियाया स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन संख्या 12486, श्रीगंगानगर-नान्देड 02 अप्रेल, 06, 09, 13, 16, 20 अप्रेल व 23 अप्रेल को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रामपुरा फुल स्टेशन के स्थान पर लैहरा मुहब्बत स्टेशन पर ठहराव करेगी।
ट्रेन संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर 03 से 23 अप्रेल तक अम्बाला से प्रस्थान करेगी वह रामपुरा फुल व तपा स्टेशन के स्थान पर हडियाया स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन संख्या 14526, श्रीगंगानगर- अम्बाला 02 से 23 अप्रेल तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रामपुरा फुल व तपा स्टेशन के स्थान पर लैहरा मुहब्बत स्टेशन पर ठहराव करेगी।