https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform
जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोडो पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर के सभा कक्ष में सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई।
इस मौके पर मंडल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर अंबेडकर साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। रविवार को अवकाश होने के कारण सोमवार को अम्बेडकर जयंती मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस समारोह में मंडल के अधिकारी , मान्यता प्राप्त यूनियनों के प्रतिनिधि और ऑल इंडिया एससी एसटी रेल एम्पलाइज एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक डॉ आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह बारहठ, ऑल इंडिया एससी एसटी रेल एम्पलाइज एसोसिएशन के मोहनलाल बुनकर व श्री निरंजन लाल ने अपने विचार व्यक्त किए। मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने कहा कि इस देश के सभी नागरिकों को उन्नति की ओर ले जाने व देश को विकसित बनाने के लिए भारतीय संविधान में सभी को समान अवसर प्रदान किए गए हैं।