Sun. Jul 13th, 2025

ओटाराम देवासी के राज्यमंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ पटाखे फोड़कर एवं मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। वहीं, मंत्री बनने के बाद डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा का उनकी दोहिती ने तिलक लगाकर स्वागत किया।

बीजेपी नगर मंडल सिरोही के तत्वावधान में सरजावाव गेट पर ओटाराम देवासी को राज्यमंत्री बनाने की खबर मिलते ही भाजपाइयों में हर्ष की लहर दौड़ गई। जैसे ही देवासी द्वारा शपथ ली गई, वैसे ही कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ पटाखे फोड़कर जमकर खुशियां मनाई गई तथा मिठाईयां बांटकर एक दूसरे को बधाई दी।

बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल गठन में विधायक ओटाराम देवासी ने राज्यमंत्री की शपथ ली, जिससे सिरोही में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ी है। भारत माता के जयकारों के साथ कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के जयकारे लगाए। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ओटाराम देवासी को राज्यमंत्री बनाने पर आभार जताया।

इस मौके पर प्रधान हंसमुख मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, कुपाराम देवासी, अरुण ओझा, जब्बर सिंह चौहान, बाबू सिंह माकरोड़ा, वीरेंद्र एम चौहान, कुलदीप सिंह, मांगू सिंह बावली, महिपाल चारण, अजय भट्ट, रमजान खान, दीपेंद्र सिंह, शंकर सिंह परिहार, अजय भट्ट, गोविंद सैनी, हरिकिशन रावल, गोविंद माली, कपूर पटेल, महेंद्र माली, हितेश माली, गौरव काशीबा, महेंद्र खंडेलवाल, हितेश रावल और भंवरलाल माली मौजूद रहे।

मंत्री बनने के बाद डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा का उनकी दोहिती ने किया स्वागत
दौसा जिले के महुवा विधायक डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा के द्वारा शनिवार को जयपुर के राजभवन में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद महुआ क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल बन गया। जगह-जगह आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी गईं।

हालांकि, भजनलाल की कैबिनेट और राज्यमंत्री में दौसा जिले को तवज्जो नहीं दी गई। लेकिन दौसा जिले के और पूर्वी राजस्थान में मीणा समाज पर मजबूत डॉ मीणा के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मानसरोवर स्थित उनके निजी निवास पर महुआ विधायक राजेंद्र प्रधान की पुत्री और डॉक्टर मीणा की दोहिती ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया और बधाई दी। उधर, मंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके पैतृक गांव धौलाकुआं खोहरा में हर्ष का माहौल रहा। ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी।

डॉक्टर मीणा की धर्मपत्नी और पूर्व राज्यमंत्री गोलमा देवी मीणा ने डॉक्टर मीणा को बधाई दी और पार्टी नेतृत्व का आभार जताया। गोलमा देवी मीणा ने कहा, जनता की समस्याओं के लिए डॉक्टर साहब का मंत्री बनना जरूरी था। इस दौरान भावुक होते हुए पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने बताया कि हमारे लिए तो आम जनता ही मेरे बेटा-बेटी सब कुछ हैं और मुझे विश्वास है कि पूर्व की तरह समस्त जनता का प्रेम-प्यार हम सब पर बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *