https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform
जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोडो पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
16 अप्रैल 1949 के दिन हुई स्थापना से लेकर राजस्थान पुलिस का 75 वर्ष का सफर पूरा हो गया है। आज राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। राजस्थान पुलिस की स्थापना दिवस पर पुलिस मुख्यालय में औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। चुनाव आचार संहिता की वजह से बड़े आयोजन नहीं हुए। डीजीपी यूआर साहू ने सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को पुलिस स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। डीजीपी ने राजस्थान पुलिस के 75 वर्षों की गौरव यात्रा में पुलिस बल के योगदान को सराहा। डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान पुलिस ने अपनी 75 वर्षों की गौरवमयी यात्रा में प्रदेश में कानून- व्यवस्था, शांति, आपसी प्रेम और भाईचारे की परम्पराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया है। राजस्थान पुलिस को इस मुकाम तक पहुंचाने में एक से बढ़कर एक जांबाज अधिकारियों और जवानों की अहम भूमिका रही है। इसके लिए मौजूदा पुलिस फोर्स के साथ ही सभी पूर्व पुलिस अधिकारी और सेवानिवृत पुलिसकर्मी अभिवादन और प्रशंसा के पात्र हैं।
शहीदों को श्रद्धांजलि
डीजीपी ने राजस्थान पुलिस के अमर शहीदों के त्याग और बलिदान को नमन करते हुए उन्हें पूरे पुलिस परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। डीजीपी ने कहा कि हमारे पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य के पथ पर अडिग रहते हर प्रकार की चुनौतियों से लोहा लेते हुए अपराध नियंत्रण और नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में समर्पित भाव से जनसेवा की मिसाल कायम की है।
डीजीपी ने प्रदेशवासियों को आश्वस्त किया कि आज प्रदेश के पुलिस बेड़े में करीब 1 लाख पुलिसकर्मी और अधिकारी है। ये आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के ध्येय वाक्य को जेहन में रखकर तत्परता से कार्य कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस को अपना व्यवहार इस प्रकार रखना चाहिए कि आम नागरिक पुलिस से किसी भी प्रकार की सहायता या मदद की आवश्यकता होने पर निःसंकोच थानों, पुलिस चौकियों या उच्चस्थ पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों में सम्पर्क कर सके।
सजगता और सर्तकता से करें दायित्व निर्वहन
डीजीपी ने कहा कि 16 अप्रैल 1949 में राजस्थान पुलिस एकीकरण अध्यादेश जारी होने के साथ ही राजस्थान पुलिस की स्थापना हुई थी। डीजीपी ने आह्वान किया कि राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस के खास मौके पर प्रदेश पुलिस बल के जवान और अधिकारी, इस बात का संकल्प लें कि वे आने वाले समय में अधिक सजगता और सर्तकता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। वहीं जनमानस में पुलिस की विश्वसनीयता और कर्तव्यपरायणता की पहचान को और मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 16 अप्रैल 1949 का दिन राजस्थान पुलिस के लिए ऐतिहासिक माना जाता है। इस दिन सभी पूर्व रियासतों के पुलिस बलों ने एक साथ आकर राजस्थान पुलिस की स्थापना की थी। राजस्थान राज्य के गठन के बाद तत्कालीन राज्य प्रमुख की ओर से राजस्थान पुलिस एकीकरण अध्यादेश के जरिए राजस्था