NEWS BHARTI BIKANER ; –हर हाइनेस राजमाता स्व. श्रीमती सुशीला कुमारी जी आफ बीकानेर की द्वितीय पुण्यतिथि पर राजमाता सुशीला कुमारी जी जीवदया सेवा समिति की तरफ से आज बीकानेर शहर में अनेकों स्थानों पर जीवजंतुओं, निराश्रित गोवंश ,गौमाताओं , वे जरूरतमंद बीमार लोगो के लिये निश्वार्थ भाव से सेवा की समिति के रामदयाल राजपुरोहित ने बताया की सबसे पहले नाल गाँव के पास भोमिया जी के थान के पास रोही में 51 क्विटल गुड़ के पानी का घोल वहाँ की खेळीयों में डाल कर निराश्रित गौधन को पिलाया ,, बीकानेर जोड़बीड़ में निराश्रित जानवरो के लिए 51 क्विंटल हरा चारा डलवाया गया । जोड़बीड़ में ही माता जी के मंदिर के पास बीमार स्वानो को 21 किलो बाजरे का दलिया खिलाया ,, तुलसीकुटीर के आगे 51 किलो गुड़ निराश्रित गौवंस को खिलाया । आसोपा धोरे के पास वन छेत्र में 100 किलो पक्षियोँ के लिए दाना (चुगा )डलवाया । नाल रामदेवजी मंदिर के पीछे मोरों के लिए 21 किलो चना दाल डलवाई , कानासर रोही में 31 किलो चींटियों के लिये बाजरी का घाट डलवाया , टीबी हॉस्पिटल के आगे बीमार मरीजों को फल वितरण किये गये , कैंसर हॉस्पिटल में जरूरतमंद कैंसर के 5 मरीजों को आवश्यक दवा दिलवाई गईं । समिति के रामदयाल राजपुरोहित ने बताया की राजमाता सुशीला कुमारीं जी की प्रेरणा से ही आज इतने वर्षों से अनेक प्रकार की जनसेवा और जीवसेवा, मानवसेवा के लिए हमारी टीम फोन (9167453104 )पर निश्वार्थ भाव से 24/7 तैयार रहती है । तथा एक वर्ष में अनेकों परमार्थ के कार्ये करते हैं इस वर्ष भी गर्मियों में बयाँ ( चिड़ियां )को बचाने और उनका प्रजनन बढ़ाने के लिए बाबा सीताराम बाबा कुटिया भूतेश्वर महादेव मंदिर धोबि धोरा से निशुल्क घोंसलों का वितरण 10 अप्रेल से किया जायेगा । इस बार जुलाई तक 15 हजार घोसलें निशुल्क वितरण करने का लक्ष्य रखा है । राजपुरोहित ने बताया की आज के इस सफल आयोजन में प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, रमेश शर्मा, खुशी पारीक ,मालू सिंह ,बुलाकी भोजक,दीक्षा,गणेश, ,अमित देवड़ा ,बरकत अली कोहरी ,नवनीत तंवर,निखिल, आकाश राजपुरोहित, कार्तिक राजपुरोहित, छवीराज सिंह राजपुरोहित आदि सुबह 4 बजे से शाम 6 बजे तक पूर्ण सहयोग रहा । ।