Sat. Apr 19th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ;-जिला कलेक्टर ने दिए तैयारियों से जुड़े निर्देश

बीकानेर, 28 फरवरी। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने एवं राजीविका स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध के उद्देश्य से 5 से 11 मार्च तक जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट परिसर में ‘राजसखी बीकाणा मेला -2025’ का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न सरकारी विभागों, वित्तीय संस्थानों और संबंधित एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर ने कहा कि मेले से संबंधित समस्त आवश्यक तैयारियां तथा संभाग के सभी जिलों से स्वयं सहायता समूहों के शिल्पकारों को बुलाने का कार्य राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण हाट में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक को निर्देशित किया है। विभिन्न विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के प्रचार की स्टॉल लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम और एंबुलेंस के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, परिसर की साफ-सफाई के लिए आयुक्त नगर निगम, मेले के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए शिक्षा और पर्यटन सहित अन्य विभागों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग उन्हें आवंटित कार्य समय रहते करना सुनिश्चित करें, जिससे मिले के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *