राजस्थान से राज्य सभा की तीन सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए बुधवार को इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से श्रीमती सोनिया गांधी ने रिटर्निंग ऑफिसर महावीर प्रसाद शर्मा को नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। श्रीमती गांधी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सांसद राहुल गांधी, विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा एवं श्रीमती प्रियंका गांधी मौजूद थे। श्रीमती गांधी ने 4 नामांकन पत्र दाखिल किये। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर महावीर प्रसाद शर्मा ने उम्मीदवार श्रीमती गांधी को शपथ दिलायी

बता दें कि, कल नामांकन प्रस्तुत करने कि अंतिम तिथि है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य सभा चुनाव के लिए अभी तक केवल एक ही नामांकन प्राप्त हुआ है। 16 फरवरी को सभी नामांकन की जाँच कि जाएगी जबकि 20 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 27 फरवरी को प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक होगा। 27 फरवरी को ही शाम 5 बजे से मतगणना होगी।

