Mon. Jul 14th, 2025

https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform _News Bharti Bikaner जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोड़ पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए

बीकानेर।राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को आरकैट (राजस्थान सेंटर ऑफ़ एडवांस टेक्नोलॉजी) परिचय और जागरूकता सत्र का आयोजन हुआ। आरकैट, बीकानेर डिवीज़न मेंटर श्री दीपेश रामावत ने छात्रों को आरकैट कोर्स की उपयोगिता समझाते हुए आगामी दिनों में आयोजित होने वाले क्विज-ए-थॉन ( छात्रवृत्ति परीक्षा) की जानकारी दी।महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर भगवाना राम बिश्नोई ने राज्य सरकार के रोज़गारपरक प्रयासों की सराहना करते हुए कोर्सेज को छात्रो के लिये बेहद उपयोगी बताया।डॉ कुमुद जैन ने कोर्सेज को जॉब ओरिएंटेड और स्किल डेवलप्मेंट में उपयोगी बताया।
कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी कुमावत ने स्टूडेंट्स को कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन कर अपने कौशल को विकसित कर रोजगार के क्षेत्र में सफल होने की सलाह दी।सूचना प्रोद्धोगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक श्री गौरव भाटिया ने बताया कि आरकैट के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कोर्सेज AI/ML, Mechine lerning, AR/VR, cloud computing..इत्यादि में रजिस्ट्रेशन की जानकारी rcat.rajasthan.gov.in से प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *