बीकानेर. भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें बीकानेर जिले के तीनों भाजपा विधायकों को टिकट रिपीट की गई है। नई घोषणा बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास की है।
श्रीडूंगरगढ़ से पहले ही ताराचंद सारस्वत को प्रत्याशी घोषित किया हुआ है। दूसरी सूची में भी कोलायत और खाजूवाला को पार्टी ने होल्ड पर रखा है। भाजपा की सूची आने के साथ ही कांग्रेस की पहली सूची भी आ गई है। इसमें कांग्रेस ने कोलायत से भंवरसिंह भाटी को मैदान में उतारा है। वह लगातार दो बार से कांग्रेस की टिकट पर कोलायत से जीत रहे है।
भाजपा ने मौजूदा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई को ही नोखा से फिर मौका दिया है। इसी तरह लूणकरनसर से भी मौजूदा विधायक सुमित गोदारा को फिर से मैदान में उतारा है। बीकानेर पूर्व से जीत की हैटि्रक लगा चुकी सिदि्ध कुमारी को पार्टी ने चौथी बार फिर मैदान में उतार दिया है। बीकानेर पश्चिम से पार्टी ने संघ विचारधारा के जेठानंद व्यास को टिकट दिया है।
हालांकि मौजूदा विधायकों को सिदि्ध कुमारी को छोड़कर शेष को टिकट रिपीट करने के शुरू से ही कयास लग रहे थे। इसमें कोई नया या चौंकाने वाला निर्णय नहीं किया गया है। सिदि्ध की जगह दूसरे को प्रत्याशी बनाने के लिए जरूर जोर आजमाइश चली। बीकानेर पश्चिम में कांग्रेस के दिग्गज डॉ. बीडी कल्ला है। हालांकि उन्हें प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। फिर भी उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस उन्हें ही मैदान में उतारेगी। जबकि भाजपा को यहां से मजबूत नए चेहरे की तलाश थी, जो जेठानंद पर आकर पूरी हुई है।