news bharti bikaner ; –अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज दिनांक 8 मार्च 2025 को “आशारतन मनोपुष्प संस्थान” द्वारा सेवा निवृत अध्यापिका श्रीमती कांता छंगाणी जिन्होंने समाज में एक अध्यापिका के रूप में निभाए गए उत्तरदायित्व वरेणय है आपका व्यक्तित्व आने वाली पीढियो का मार्गदर्शन कर रहा है इसके लिए “आशारतन मनोपुष्प संस्थान” के द्वारा आपको सम्मानित करते हुए परम हर्ष की अनुभूति हो रही है संस्थापक:- अनिल बोडा ( उप नि, शि, अ,)
श्रीमती ज्योति बोडा (अध्यापिका)
