NEWS BHARTI BIKANER ;-
अमृत 2.0 की समीक्षा बैठक आयोजित,
विधायक जेठानंद व्यास ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा,
XEN पवन बंसल व संजय ठोलिया रमेश चौधरी, और सुप्रीडेंट इंजीनियर ललित ओझा , प्रोजेक्ट के इंजीनियर सहित कई अधिकारी रहे मौजूद,
विधायक के निवास पर बैठक में सिविर लाइन,पाइपलाइन बिछाने सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष जे पी व्यास ,पार्षद किशोर आचार्य,दुर्गा शंकर आचार्य,मालचंद सुथार, मुरली व्यास,दिनेश चौहान आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे
