Mon. Jul 14th, 2025

बीकानेर, 31 दिसंबर। संपर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) रमेश देव ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपने यहां लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी समयबद्ध रूप से अपने लॉगिन आईडी खोलें, जवाब सक्षम स्तर पर पढ़कर ही अपलोड करवाया जाए। राहत और संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाने पर ध्यान देने की बात कहते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के संतुष्टि प्रतिशत में कमी आई है इसे गंभीरता से लिया गया है। आगामी माह में पीएचईडी, आरएसएलडीसी ,राजस्व ,नगर विकास न्यास निगम सहित समस्त विभाग अपने यहां लंबित प्रकरणों का निर्धारित टाइमलाइन में निस्तारण करवाएं। उन्होंने कहा कि सीएमओ और गवर्नर हाउस से आने वाले प्रकरणों को प्राथमिकता पर रखते हुए त्वरित जवाब भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *