NEWS BHARTI BIKANER ; – स्थानीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मुरलीधर नगर में आज स्कूली बच्चों को प्रेरित कर सड़क सुरक्षा माह का रंगारंग और अधिगम पूर्ण वातावरण में समापन हुआ। इस मासिक प्रेरक कार्यक्रम प्रभारी ज्योति बोड़ा ने बताया की प्रिंसिपल राजीव पुरोहित और प्रिंसिपल लक्ष्मीनारायण स्वामी की उपस्थिति में सभी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
प्रभारी ज्योति बोड़ा के नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा शपथ ली और सह प्रभारी करुणा राठौड़,सचिन जोशी, विनोद ओझा और राखी पुरोहित के निर्देशन में पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन, निबन्ध तथा क्विज के माध्यम से बच्चो ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने में मदद की।
स्वाति व्यास, मोनिका व्यास, हर्षा भदौरिया, जितेंद्र गौतम और राहुल पांडिया सहित सभी स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
