बीकानेर 12 अक्टूबर 2024 दशहरा पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना स्थापना दिवस बड़े ही उल्लास के साथ मनाता है देशभर में स्वयंसेवक पथ संचलन करते हैं। लक्ष्मीनाथ नगर में दयानंद बस्ती और रांगड़ी बस्ती का पथ संचलन निकाला जिसका विभिन्न मोहल्लों में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। विट्ठल बस्ती के द्वारा आसानी चौक में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम रखा गया और दयानंद बस्ती के द्वारा भी शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर अमरीश कृष्ण जी मोहता विजय कोचर लक्ष्मीनाथ नगर के गोविंद जी महेंद्र जी तिलोक जी पूनम जी महेंद्र जी अशोक जी माल जी। भाई साहेब ने शस्त्र पूजन किया।