newsbhartibikaner,com सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को ग्राम राजासर भाटियान में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान हनुमान सिंह के खराब विद्युत मीटर की शिकायत पर नया विद्युत मीटर स्थापित किया गया। हनुमान सिंह ने बताया कि वे लंबे समय से विद्युत उपभोक्ता के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, लेकिन उनका विद्युत मीटर खराब हो जाने के कारण सही रीडिंग दर्ज नहीं हो रही थी। इसके चलते उन्हें बिजली बिल से असुविधा हो रही थी। इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाने पर भी, तकनीकी कारणों से मीटर बदला नहीं गया।
इस संबंध में शिविर प्रभारी पवन कुमार के निर्देशानुसार विद्युत विभाग के अधिकारियों ने तुरंत आवश्यक कार्रवाई की। तकनीकी कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर खराब मीटर की जाँच की और तुरंत नया विद्युत मीटर स्थापित किया गया। इससे न केवल हनुमान सिंह की समस्या का समाधान हुआ, बल्कि उनके परिवार को भी बड़ी राहत मिली।
शिविर प्रभारी ने बताया कि विद्युत मीटर बदल जाने से अब उपभोग की गई वास्तविक खपत दर्ज होगी। साथ ही उन्हें सही व पारदर्शी बिल प्राप्त होगा। इससे प्रार्थी को अनावश्यक आर्थिक बोझ से मुक्ति मिली है।
हनुमान सिंह ने त्वरित कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिविर ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने में कारगर सिद्ध हो रहे हैं।