Mon. Sep 1st, 2025

newsbhartibikaner.com बीकानेर, 26 अगस्त। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (एसबीआई, आरसेटी) द्वारा गाढ़वाला ग्राम पंचायत में छह दिवसीय सामान्य उद्यमशीलता प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को शुरू हुआ।
इस अवसर पर आरसेटी निदेशक श्री रूपेश शर्मा, यूको बैंक शाखा प्रबंधक श्री पवन कुमार, ग्राम विकास अधिकारी श्री मनीष कसवां, श्री मोहन लाल सारण और श्री भवानी सिंह गुर्जर मौजूद रहे।
श्री सारण ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे ऐसे अवसरों का पूर्ण उपयोग कर अपनी क्षमताओं को निखारें और गांव-समाज के विकास में योगदान दें।
शाखा प्रबंधक श्री पवन कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को बैंकिंग सुविधाओं, ऋण योजनाओं एवं वित्तीय साक्षरता के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बैंक सदैव योग्य और परिश्रमी युवाओं को स्वरोजगार के लिए सहयोग करने को तैयार है।


आरसेटी निदेशक श्री रूपेश शर्मा ने बताया कि आरसेटी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को कौशल एवं उद्यमशीलता प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार प्रदाता बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद संस्थान द्वारा प्रतिभागियों को निरंतर मार्गदर्शन और बैंक ऋण सुविधा दिलाने में सहयोग किया जाता है।
ग्राम विकास अधिकारी श्री मनीष कस्बा ने प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं एवं ग्रामीण विकास कार्यक्रमों से जुड़ने की जानकारी दी और कहा कि स्वरोजगार के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी को कम किया जा सकता है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को व्यवसाय योजना निर्माण, विपणन कौशल, लेखा-जोखा, समय प्रबंधन, संचार कौशल एवं नेतृत्व क्षमता संबंधी विषयों पर व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है। यह प्रशिक्षण 6 दिनों तक चलेगा, जिसके अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *