Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; –बीकानेर, 4 मार्च। भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में देवीकुंड सागर स्थित मंडल प्रशिक्षण केंद्र पर पांच दिवसीय रीजनल लेवल बाल महोत्सव के दौरान समाहित मंडल स्तरीय शांति भंडारी स्मृति कब बुलबुल उत्सव का शुभारंभ मंगलवार को हुआ।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत, भारत स्काउट गाइड बीकानेर के प्रधान राजेश चूरा, श्रीमती सुमन छाजेड़, भंवरलाल जांगिड़, बार एसोसिएशन के सचिव विजयपाल, प्रधान भवानी जोशी आदि उपस्थित रहे। भारत स्काउट गाइड की सहायक निदेशक शिवांगी सक्सेना ने बताया कि रीजनल बाल महोत्सव में मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के 200 कब-बुलबुल सहभागिता कर रहे हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामावतार कुमावत ने कहा कि बच्चे आत्मविश्वास से भरे हुए होते हैं। स्काउट गाइड के शिविर में सहभागिता से जीवन को नई दिशा प्राप्त होती है तथा अपने जीवन में अनुशासन का समावेश करते हैं। सहायक राज्य संगठन आयुक्त रामजस लिखाला के अनुसार पांच दिवसीय शिविर में विभिन्न साहसिक गतिविधियों, लोक नृत्य आदि विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढा ने बताया कि शांति भंडारी का संपूर्ण जीवन स्काउटिंग को समर्पित रहा है। उनकी स्मृति में आयोजित कब बुलबुल उत्सव में बच्चों को सीखने के अवसर प्राप्त होते हैं। शिविर में देवानंद पुरोहित, घनश्याम व्यास, संतोष निर्वाण, सुगनाराम चौधरी, हरियाणा से महावीर सिंह, विजेंद्र सिंह, छत्तीसगढ़ से सरस्वती गिरिया आदि मौजूद रहे। संचालन सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *