बीकानेर, 13 मार्च। एसडीएम जिला अस्पताल को सोनोग्राफी की नई मशीन मिल गई है। अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन पिछले पच्चीस दिनों से खराब थी। विधायक श्री जेठानन्द व्यास के निर्देश और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी की पहल पर पीबीएम अस्पताल से नई मशीन जिला अस्पताल भेजी गई है। इसके बाद सोनोग्राफी की सुविधाएं पुनः चालू कर दी गई है। इससे अस्पताल में शहरी और दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाली गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को राहत मिलेगी। जिला अस्पताल के सोनोलॉजिस्ट डॉ. अमित अरोडा ने बताया कि नई सोनोग्राफी मशीन बुधवार से शुरू कर दी गई है। इसमें पीसीपीएनडीटी एक्ट से संबंधित सभी कार्यवाही पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 25 दिनों से यह मशीन खराब थी। इसके लिए विधायक ने पहल की और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को जिला अस्पताल को नई मशीन उपलब्ध करवाने के लिए कहा। जिसकी अनुपालना बुधवार को कर दी गई।