NEWS BHARTI BIKANER ; –
बीकानेर, 19 जून। स्व. अनंत लाल भगवती देवी अग्रवाल की स्मृति में बुधवार को नया शहर थाने में वाटर कूलर भेंट किया गया।
समाजसेवी रमेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) दीपक शर्म अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पूर्वजों की स्मृति में ऐसे कार्य अनुकरणीय हैं। इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी।
नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवारी ने बताया कि थाने के कार्मिकों और यहां आने वाले लोगों के लिए यह सुविधा लाभदायक साबित होगी। अग्रवाल द्वारा अपने माता पिता की स्मृति में यह पुनीत कार्य किया गया है।
रमेश अग्रवाल ने सभी का आभार जताया। इस दौरान थाने के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।