NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर, 1 जून । छोटी काशी बीकानेर के नागरिक एक बार फिर एक बड़े धार्मिक आयोजन के साक्षी बनने जा रहे है। सनातन धर्म रक्षा मंच द्वारा यह धार्मिक आयोजन 9 दिन तक चलेगा जिसकी शुरुवात 5 जून से श्रीमद भागवत कथा से होगी। आज बीकानेर के गोपेश्वर बस्ती के जंगलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी संतोषानंद सरस्वती ने दी। सरस्वती ने जानकारी देते हुए बताया की इस धार्मिक आयोजन की तैयारियां जोरो से चल रही है।इस कार्यक्रम से जुड़े सुरेन्द्र सिह राजपुरोहित ने बताया की जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 11 जून को दोपहर 4 बजे अनूपगढ़ से होते हुए बीकानेर पहुंचेंगे। शोभासर चौराहे से पुष्करणा स्टेडियम तक जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा। महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का अगवानी करेंगी। सनातन धर्म रक्षा मंच के संतोषानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि पुष्करणा स्टेडियम से गोपेश्वर बस्ती के जंगलेश्वर महादेव मंदिर तक वाहन यात्रा निकाली जाएगी जिसका जगह-जगह पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा।12 जून को सुबह से स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज की पादुका पूजन का कार्यक्रम होगा। शाम को 4 बजे धर्मसभा और अभिनंदन होगा। 13 को सुबह गो संकल्प पद यात्रा और सुबह 11 बजे से पादुका पूजन होगा। इसी दिन स्वामीजी बीकानेर से झुंझुनूं के लिए प्रस्थान करेंगे।
कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी बीकानेर के कन्हैयालाल भाटी ने बताया इस धार्मिक आयोजन का लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। समाजसेवी किशन मोदी ने बताया की बीकानेर में संतों का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया जायेगा और धर्म सभा गोपेश्वर बस्ती के जंगलेश्वर महादेव मंदिर में रखी गई है जिसमें 25 से 30 हजार लोगों एक साथ कथा में सम्मिलित हो सकते है। इसके लिए एक विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है जिसमें गर्मी को देखते हुए सभी सुविधाएँ रखी जाएगी।
श्रीमद्भागवत कथा करेंगे। सनातन रक्षा मंच के बैनर तले होने वाले भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के आने से एक दिन पहले तक चलेगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे तक चलेगी।
प्रेस वार्ता के दौरान संतोषानंद सरस्वती जी महाराज, समाजसेवी किशन मोदी, कन्हैयालाल भाटी, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, पार्षद सुधा आचार्य, उमा करल, मंजु गोस्वामी, श्रृति बागड़ी, वरूण शर्मा, जय श्री भाटी, किर्ति भाटी, उषा गहलोत, दिव्यांशी भाटी गिरीराज किराडू, अमित राठौड़, जय सिंह व पुनम चौधरी उपस्थित रही।