बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर रफीक राजा का न्यू एल्बम “चंदा पिया मोरा” जल्द ही मुंबई की फेमस एम मैजिक एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा जल्द ही रिलीज होने जा रहा है

एल्बम की शूटिंग राजस्थान में अलग स्थान पर की गई इसमें लीड रोल में रियासत खान,व अनमोल प्रीत, सॉन्ग को अपनी मधुर आवाज से प्लेबैक सिंगर डॉ माधुरी कश्यप जी ने गाया है

संगीत म्यूजिक डायरेक्टर रफीक राजा द्वारा एल्बम के प्रोड्यूसर बीकानेर के राजेंद्र कुमार छंगाणी है व इस एल्बम के डायरेक्टर अमरजीत गिल व गीतकार रोमो दमामी है जल्द ही मुंबई की बड़ी कैसेट कंपनी से रिलीज होने जा रहा है एम मैजिक एंटरटेनमेंट कंपनी के 10 एल्बम सॉन्ग जो फ्लोर पर है जो जल्द ही रिलीज होगें
