Sat. Apr 19th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – वरिष्ठ पर्वतारोही, एथेलेटिक्स कोच,योग साधक, पर्यावरण प्रेमी तथा समाजसेवी स्वर्गीय श्री मुरलीधर जी पारीक (एम.डी.) बाबा की “श्रद्धांजलि सभा” आज जिला उद्योग भवन, रानी बाजार मेंआयोजित की गई।
इस अवसर पर खेल,राजनीति, समाज सेवा,व्यापार तथा पर्यावरण से जुड़े बीकानेर तथा नोखा के लोगों ने श्री मुरलीधर पारीक को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके महान कार्यों को स्मरण किया।
संयोजक सीताराम कच्छावा ने बताया कि शिवबाड़ी मठ के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित “श्रद्धांजलि सभा”में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर बी.डी.कल्ला, देहात भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली के डॉक्टर आर.के.बेनीवाल, शहर भाजपा महासचिव श्री मोहन सुराणा, नोखा नगर पालिका के वाइस चेयरमैन निर्मल भूरा, जिला किसान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हनुमान चौधरी, ईएसआईसी के सेवानिवृत्त रीजनल डायरेक्टर गुलाबचंद दर्जी,नोखा के सीताराम तिवाड़ी, छः न्याति ब्राह्मण समाज, बीकानेर के अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा ने श्री मुरलीधर पारीक को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *