कोयंबतूर, 17 दिसम्बर।तेरापंथ भवन में श्री उत्सव एक कदम स्वावलम्बी की और की प्रदर्शनी का सुभारम्भ टाइटल स्पॉन्सर एच एम टेक्सटाइल्स के मनोहरलाल , किशोर , रोहिणी सेठिया द्वारा फीता काटकर किया गया। दूसरी मंजिल के एग्जिबिशन हाल की प्रदर्शनी का शुभारंभ को स्पॉन्सर पालघाट के मोतीलाल गीता गोयल परिवार ने किया। दूसरे चरण के कार्यक्रम में लाभार्थियों का सम्मान कार्यक्रम हुआ। सबका स्वागत तेरापंथ महिला मंडल के अध्यक्ष मंजू सेठिया ने किया । इस कार्यक्रम में मोनिका लुनिया ने महिला मंडल द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्य की रिपोर्ट पेश की । इस कार्यक्रम में टाइटल स्पॉन्सर एचएम टेक्सटाइल्स के मनोहर लाल ,किशोर सेठिया , रोहिणी सेठिया का सम्मान सभा अध्यक्ष देवीचंद मंडोत और महिला मंडल के पूर्व अध्यक्ष कंचन सुतालियां,यसोधा सुराना,मधु बांठिया द्वारा तिलक ,माला और शाल द्वारा समान किया गया । स्पॉन्सर मोतीलाल गीता गोयल का सम्मान तेरापंथ ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी महावीर भंडारी और महिला मंडल के पूर्व अध्यक्ष शांता बोहरा ,चंदा सेठिया ,मंजू गिरिया,सुमित्रा पारेख द्वारा समान किया गया।इस प्रदर्शनी के सफल आयोजन में श्री उत्सव के अध्यक्ष मंजू सेठिया,सचिव सुमन सुराना, उपाध्यक्ष मोनिका लूनिया,और सह सचिव ममता पुगलिया ,और सह सचिव मधु चोरारिया, ज्योति सुराना, चित्रा गोलछा,टीना नाहटा, कोमल फलोदिया एवं कन्या मंडल के सह संयोजिका रुचिका मालू और पुरे महिला मंडल और कन्या मंडल का अहम योगदान रहा। मीडिया प्रभारी किशोर जैन ने बताया की इस पैन इंडिया प्रदर्शनी में जो राशि का योगदान, दान के रूप में महिला मंडल के विभिन्न सामाजिक कार्य और कैंसर पीड़ितों को सहायता के लिए सदुपयोग किया जायेगा ।
यह महिला मंडल द्वारा 4 th प्रदर्शनी थी दो दिवसीय एग्जिबिशन में फैशन वेयर,ज्वेलरी,फैंसी आइटम,हैंडीक्राफ्ट्स,फूड आइटम्स ,और अन्य वस्तुओं की स्टॉल में लोगो ने खिफायती दाम में खरीदारी की।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन मोनिका लूनिया और धन्यवाद ज्ञापन सुमन सुराना ने किया।