Sun. Jan 18th, 2026

आज स्थानीय जसुसर गेट के बाहर स्थित तिरुपति अपार्टमेंट के राधा कृष्ण मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का प्रारम्भ हुआ जिसकी शोभायात्रा गंगाजुब्ली गौशाला डूडी पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर बड़े धूम-धाम नगाड़ो की तान पर भक्तिमय माहौल के साथ जय कन्हैया लाल की जयकारो को करते हुए अनेक मोहलो से होकर कथा स्थल तक पहुँची। भागवताचार्य डॉ.गोपाल नारायण जी व्यास ने प्रथम दिवस की कथा में भागवत के माहात्म्य का वर्णन करते हुए ईश्वर की प्राप्ति का सबसे सरल मार्ग भक्ति को बताया।

भागवत के माहात्म्य के छः अध्यायों की महत्ता को बताते हुए भगवान के छः गुणों की विवेचना की ओर बताया कि भगवान को प्राप्त करने के लिए घर छोड़ने की जरूरत नही अपितु घर को ही प्रभु का मंदिर बनाकर विवेक पूर्ण सत्कर्म के कार्यो को करते हुए ईश्वर की आराधना करना ही मानव जीवन का उद्देश्य होना चाहिये। पंडित दिव्यांशु नारायण व्यास,पंडित उपेन्द्र नारायण व्यास, पं.कुमार दत्त,प.नितेश व्यास ने प्रसंगानुसार भजनों की प्रस्तुति दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *