NEWS BHARTIBIKANER.COM, OCT-10/2025
बीकानेर की पावन धरा पर स्थित मां करवा चौथ माता का भव्य मंदिर बहुत ही प्राचीन है जिसमें भगवान गणेश जी के साथ मां करवा चौथ की विराजित है यह मंदिर बीकानेर का एकमात्र मंदिर है इस मंदिर में साल की हर चौथ को पूजन किया जाता है वह विशेष हवन इत्यादि भी किए जाते हैं पुजारी राजेश भादाणी ने बताया की करवा चौथ के दिन प्रातःकाल मां करवा चौथ माता का अभिषेक किया गया उसके साथ उनका श्रृंगार किया गया विशेष यहां 16 दिन तक चुरमे की पांडोली का भोग लगाने पर मां करवा चौथ माता मनोकामना पूर्ण करती है प्रातः काल से ही मंदिर में महिलाओं का आना-जाना लगा रहा सुहागिन महिलाएं मां करवा चौथ माता की हाथों से इस मंदिर में पूजा करती है और अपने सुहाग के लिए मनोकामना मांगती है
न्यूज़ एस एन जोशी