Sun. Jul 13th, 2025

BIKANER;-newsbhartibikaner.com;- 30 जनवरी। राष्ट्रपिता माहात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शहीद दिवस के साथ-साथ राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस भी मनाया गया। मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल ने कुष्ठ रोग से बचाव व भ्रांतियों को दूर करने से संबंधित शपथ दिलवाई। उन्होंने कुष्ठ रोग से लड़ कर, समस्त कुष्ठ रोगियों की पहचान कर, शत प्रतिशत इलाज करवाने का आह्वान किया ताकि कुष्ठ रोग का उन्मूलन हो जाए और यह सिर्फ इतिहास में रह जाए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे

स्वास्थ्य भवन सभागार में भी बापू के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा गया फिर नर्सिंग विद्यार्थियों व आशा सह्योगिनियाँ के साथ कुष्ठ रोग कारण व निवारण विषयक संगोष्ठी व प्रश्नोत्तरी के आयोजन के साथ ही “स्पर्श” कुष्ठ रोग जागरूकता पखवाड़े का आगाज किया गया। 13 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में शहर से लेकर गाँव तक विभिन्न जनजागरण व सर्वे गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। 

सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि कुष्ठ कोई आनुवंशिक रोग नहीं है। राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत इसकी जाँच एवं ईलाज सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त में उपलब्ध है। कुष्ठ रोग की शुरूआत में पहचान एवं जाँच करवा ली जावे तथा पूर्ण इलाज लिया जावे तो कुष्ठ रोग पूरी तरह से ठीक हो जाता है एवं शारीरिक विकलांगता से बचा जा सकता है। इसका इलाज कुछ मामलों में 6 माह एवं कुछ मामलों में 12 माह का हो सकता है। इस अवसर डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा, आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़, जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, कुष्ठ रोग उन्मूलन प्रभारी हीरा भाटी, अजय भाटी, विजय सांखला, नरेश कुमार, दाऊ लाल ओझा मौजूद रहे।

रैली से आगे बढ़ा “स्पर्श” कुष्ठ जागरूकता अभियान
“स्पर्श” कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत नर्सिंग विद्यार्थियों व आशा सहयोगिनियों द्वारा रैली का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य भवन से सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता व डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेन्द्र तनेजा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से स्टेशन रोड, गंगा शहर रोड, बांद्रा बास आदि क्षेत्रों में जन जागरण किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *