NEWS BHARTI BIKANER ; –बीकानेर, 6 मार्च। डॉ . भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत गुरुवार को विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन पंचायत समिति सभागार नोखा में किया गया।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि शिविर के दौरान अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग को नया व्यवसाय शुरू करने या व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए योजना अंतर्गत बैंक से लोन लेने पर 25 प्रतिशत (अधिकतम 25 लाख) कैपिटल सब्सिडी एवं 6 से 9 प्रतिशत तक की ब्याज सब्सिडी के साथ सीजीटीएमएसई गारंटी शुल्क के पुर्नभुगतान का प्रावधान संबंधी योजना की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में 40 लोगों की भागीदारी रही। इस दौरान योजना के तहत 3 आवेदन तैयार करवाए गए। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक चोपड़ा कटला स्थित जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र में कार्यदिवस में संपर्क कर सकते हैं।
