Sun. Dec 22nd, 2024

बीकानेर, 9 नवम्बर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले भर में वार्ड सभाओं, ग्राम सभाओं आयोजन हुआ। प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ और सुपरवाइजर मौजूद रहे। उन्होंने मतदाता सूचियों का पठन किया। नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने, हटवाने और संशोधन से जुड़े कार्य करवाए गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय जयपुर द्वारा नियुक्त विशेषाधिकारी (प्रशिक्षण) डॉ. रेणु पूनिया तथा सहायक निदेशक (सांख्यिकी) श्रीमती शिखा चतुर्वेदी ने सार्दुल स्पोर्टस स्कूल के चार, एमएस कॉलेज के तीन सहित गजनेर और रासीसर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं, मतदान पहचान पत्र वितरण, जेंडर रेशो सहित विभिन्न बिंदुओं की जानकारी की। बीएलओ को पूर्ण गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित नहीं रहे। इस दौरान डॉ. सुरेंद्र राठी और डॉ. वाई बी माथुर साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *