Sat. Apr 19th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – 8 फरवरी तक आयोजित होंगे विभिन्न आउटडोर व इनडोर गेम्स

पहली बार आयोजित हो रहीं हैं इस वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताएं

बीकानेर, 6 फरवरी। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में गुरुवार को शैक्षणिक और अधिकारी वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। 8 फरवरी तक चलने वाली इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न विभागों के शैक्षणिक स्टाफ और अधिकारी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। विश्वविद्यालय के निदेशालय छात्र कल्याण द्वारा आयोजित की इन प्रतियोगिताओं में
इनडोर और आउटडोर गेम्स आयोजित किए जा रहे हैं। इनडोर खेलों में टेबल टेनिस बैडमिंटन, कैरम और शतरंज तथा आउटडोर में वॉलीबॉल और बास्केटबॉल शामिल हैं।
पहले दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर दमखम दिखाया। पुरुष वर्ग के लिए बास्केटबॉल, वॉलीबॉल
टेबल टेनिस तथा बैडमिंटन व महिला वर्ग के लिए टेबल टेनिस तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं अधिकारी वर्ग के लिए पहली बार खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। खेल प्रतियोगिताओं से अधिकारियों, वैज्ञानिकों, शैक्षणिक स्टाफ में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी। भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. निर्मल सिंह दहिया ने बताया कि प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के साथ-साथ संबद्ध कृषि महाविद्यालयों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। विजेता टीमों को पारितोषिक दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *