Mon. Dec 23rd, 2024

NEWS BHARTI BIKANER ;-

रेलवे कल्ब की ओर से आज निशुल्क खेल-कूद प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार ने विधिवत उदघाटन किया।रेलवे क्लब सचिव राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि इस शिविर में बास्केटबॉल, नेटबॉल, योगा, टेबल टेनिस, कुडो, कैरम, चैस, ऑचरी केरियर, उन्मुखिकरण सेमीनार, व्यक्तित्व विकास एवं हिडन टेलेन्ट इत्यादी खेलो का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में रेलवे कर्मचारियों व अधिकारियों के बच्चों के अलावा आमजन के लिए भी निशुल्क रहेगा। इस शिविर में भाग लेने वाले खिलाडियों को क्लब की ओर से दूध और चना दिया जाएगा। साथ ही प्रमाण पत्र एवं टी-शर्ट भी दिए जाएंगे। यह शिविर में सभी खेल सुबह ६ बजे से ८ बजे तक रेलवे क्लब में आयोजित हो रहा है।सचिव ने बताया कि बास्केटबॉल खेल में प्रशिक्षक फूसाराम भादू, राजेन्द्रसिंह शेखावत, सम्पत राठौड़, भैरूरतन पुरोहित और निशा लिम्बा प्रशिक्षण देगें। नेटबॉल में निधी शर्मा, हैप्पी सर, टेबल टेनिस में भवंरसिह काधंल, शैलेन्द्र यादव, भवानीसिंह काधंल, योगा में शुभम स्वामी, कूडो में प्रीतम सैन, कैरम में प्रवेश भारद्वाज, चैस में डीपी छींपा, नगेन्द्र सिंह प्रशिक्षण देगें।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक ने कहा कि बच्चों को खेलों के प्रति जागृत करने की अति आवश्यकता है। क्योंकि आज के समय बच्चों में जहां मोबाइल व नशे की प्रवति बहुत अधिक हो रही है, ऐसे में इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाना अति कारगर साबित होगा।

खेल अधिकारी वरिष्ठ मडंल कार्मिक अधिकारी भी कल्ब को हर सम्भव सहायता देने का आश्वसान दिया गया है। शिविर में सचिव राजेन्द्रसिंह शेखावत के नेतृत्व में संगठन की ओर से भैरूरतन पुरोहित, सहायक सचिव धीरेन्द्रसिंह सांखला, कोषाध्यक्ष शिवरतन मीणा, मंडल सचिव प्रमोद यादव, ब्रजेश ओझा, गणेश वशिष्ठ सहित बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। इस मौके वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेन्द्रसिंह बारहठ, रेलवे क्लब अध्यक्ष व वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबन्धक बीकानेर कपिल सिघंल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *