https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform _News Bharti Bikaner जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोड़ पाठ को और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
newsbhartibikaner.com ;-झारखंड के रांची में चल रही राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ने दूसरे मैच में एक बार उम्दा प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश की टीम को पराजित कर कर दिया। राजस्थान की अंडर-14 छात्र वर्ग की टीम ने गुरूवार को हुए मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की टीम को 7-0 गोल से पराजित कर इतिहास बना दिया।
गौरतलब है कि पहले मैच में बुधवार को राजस्थान ने पश्चिम बंगाल को ३-२ से हराया था। प्रदेश के खिलाडिय़ों का उम्दा खेल प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम के विजय होने पर प्रशिक्षकों और प्रदेश के खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।