Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती दियाकुमारी द्वारा राज्य का बजट दूरगामी सोच के साथ प्रस्तुत किया गया है। यह स्वागत योग्य है। बजट मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की प्रदेश के चहुमुखी विकास की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में तैयार बजट ने श्रीडूंगरगढ़ को विशेष ध्यान देते हुए विकास कार्यों की घोषणा कर सौगातें दी हैं। इनमें नए औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा, शहरी जल योजना सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 80 करोड़ रुपए की घोषणा, 33 केवी जीएसएस हेमासर व डेलवा में बनवाने, ठुकरियासर से लिखमादेसर कुन्तासर धीरदेसर चोटियांन होते हुए कीतासर भटियांन तक 22.80 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इसकी लागत 23 करोड़ रुपए आएगी। एनएच 11 जालबसर से उदारासर, आड़सर लाछड़सर सीमा एसएच 6 तक 51 किलोमीटर सड़क बनवाई जाएगी। इस पर 51 करोड रुपए लागत आएगी। साथ ही कुचोर अथुनी से एसएच 20 बी फांटा होते हुए खेराज भोमिया गौशाला तक 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इसकी लागत 6 करोड़ 30 लख रुपए आएगी तथा बिग्गाबास रामसर से रुस्तम धोरा तक 8.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इस पर एक करोड रुपए व्यय होंगे।उन्होंने कहा कि बजट में पांच ट्यूबवेल बनाने तथा पैंतीस सौ से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में खेल मैदान व ओपन जिम का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सभी वर्गों को ध्यान में रखकर गरीब, महिलाओं, किसानों, आदिवासियों, मध्यम वर्गीय कर्मचारियों, युवाओं, व्यापारियों सहित मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट है। बजट में प्रदेश के आधारभूत संरचना को मजबूती देने के साथ स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, गरीब कल्याण, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कोशल विकास , वरिष्ठ नागरिक, महिला उत्थान समेत मध्यम वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *