आज स्थानीय जसुसर गेट के बाहर स्थित तिरुपति अपार्टमेंट के राधा कृष्ण मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस की कथा मे नंदोत्सव बड़ी धूम-धाम से नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जय घोष के साथ साथ मनाया

भागवताचार्य डॉ.गोपाल नारायण जी व्यास ने भागवत की पंचम दिवस की कथा में कृष्ण जन्म की कथा को करते हुए बताया कि दशम स्कन्द भगवान का हृदय है जब मनुष्य ईश्वर को अपने बुद्धि मे विराजित कर उसका अनुभव करने लगता तब संसार के सारे बंधन टूट जाते वह भक्तिमय होकर परम पद को प्राप्त करताहै कृष्ण कृपा को हृदय मे अनुभूत करना ही नंदोत्सव है

ईश्वर की आराधना करना ही मानव जीवन का उद्देश्य होना चाहिये। ,पंडित उपेन्द्र नारायण व्यास, पं.कुमार दत्त,प. दिव्यांशु व्यास श्रीमति सीमा ने प्रसंगानुसार भजनों की प्रस्तुति दी ।