Mon. Jul 14th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर, 28 जनवरी। माणक अलंकरण समारोह मंगलवार को जयुपर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुआ। इस दौरान वर्ष 2022, 2023 और 2024 के माणक अलंकरण प्रदान किए गए। इनमें वर्ष 2024 के लिए जनसंपर्क कर्मी श्रेणी का विशिष्ट पुरस्कार उपनिदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य तथा राजस्थानी महिला लेखिका श्रेणी का पुरस्कार डाॅ. रेणुका व्यास को दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत थे। अध्यक्षता हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधि राजीव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, सिविल लाइंस विधायक श्री गोपाल शर्मा तथा पद्मश्री श्री सीपी देवल मौजूद रहे।
आचार्य और व्यास को सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, माला, शॉल, पेन और सात हजार रूपये नकद प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *