Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ;- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने कहा कि प्रदेश का बजट ऐतिहासिक और सभी वर्गों को राहत देने वाला है। पहली बार बीकानेर जिले और लूणकरणसर को इतनी सौगातें मिली हैं। उन्होंने कहा कि बम्बलू में 220 केवी जीएसएस की घोषणा की गई है। यह क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा। लूणकरणसर के 7 गांवों को नहरी पेयजल से लाभांवित करने के लिए 23 करोड़, बीकानेर सहित 18 शहरों में जलापूर्ति कार्य के लिए 1 हजार 650 करोड़, ग्रामीण योजना लूणकरणसर को शहरी जल योजना में क्रमोन्नत करने के कार्य पर 40 करोड़ 64 लाख, जल योजना नापासर के सुदृढ़ीकरण पर 27 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी जल जीवन मिशन की शुरूआत से शहरी क्षेत्र के वंचित घरों में शुद्ध पेयजल पहुंच पाएगा। उन्होंने कहा कि सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल के सुदढ़ीकरण, नवीन छात्रावास का निर्माण होगा। राजासर उर्फ करणीसर और धीरेरा सहित विभिन्न स्थानों पर पीएचसी निर्माण से स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी। वहीं लूणकरसर में अम्बेडकर छात्रावास बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर के लिए बजट में बीकानेर को स्पेशल स्पोर्ट्स काम्पलेक्स की सौगात मिली है। वहीं बीकानेर मे पोक्सो एक्ट का विशेष न्यायालय खोले जाने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि हापासर और हंसेरा में पाइपलाइन व उच्च जलाशय कार्य, इंदिरा गांधी नहर के दोनो पटड़ों का सुदृढ़ीकरण और आईजीएनपी के द्वितीय चरण की सभी नहरों के पम्प हाउस में उपयोग होने वाली बिजली के लिए सोलर पार्क बनाए जाने जैसी घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की विकास की दूरगामी सोच की स्पष्ट झलक दिखी है। सभी घोषणाओं के क्रियान्वयन से आमजन को भरपूर लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *