Mon. Sep 1st, 2025

newsbhartibikaner.com श्री लाल जोशी प्रदेश महासचिव, प्रमोद आचार्य बीकानेर के जिला संयोजक 

बीकानेर। बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू को जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। जयपुर में रविवार को हुए चुनाव में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए संयोजकों ने सर्वसम्मति से  अध्यक्ष पद के लिए श्याम मारू के नाम पर सहमति जताई। जयपुर के श्रीलाल जोशी को भी सर्वसम्मति से जार का प्रदेश महासचिव निर्वाचित घोषित किया गया। श्याम मारू का बीकानेर पहुंचने पर सदर थाने के पास स्थित मीडिया हाउस में माल्यार्पण कर भावभीना स्वागत किया गया। इस अवसर पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया, (एनयूजेआई) के राष्ट्रीय सचिव भवानी जोशी, प्रसार के प्रदेशाध्यक्ष व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य, बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशाल सिंह, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा व पूर्व महासचिव विक्रम जागरवाल, जार के सम्भाग अध्यक्ष नीरज जोशी समेत अनेक वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान के पत्रकारों के हितों के लिए नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्याम मारू को समर्पण भाव से काम करना होगा, तभी पद की सार्थकता होगी।

जार के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी भवानी जोशी ने बताया कि जयपुर के सिन्धी कैंप रोड स्थित होटल गन्धर्व- ए ग्रीन होटल में जार की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए। बाद में सभी ने माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर मारू का स्वागत किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *