व्यथित ह्रदय के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि किशन कुमार आहूजा के भाई, प्रिय श्री राजेश आहूजा (पुत्र स्वर्गीय श्री द्वारका प्रसाद आहूजा) का असामयिक निधन 1.04.2024 को जयपुर में हो गया है। बीकानेर मे आहूजा परिवार की ओर से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि की बैठक पुष्पांजलि स्वरूप में झूलेलाल मंदिर सुदर्शना नगर पवन पुरी में दिनांक 5-4-24 शुक्रवार को सायं 5 से 6 बजे के मध्य रखी गई हैं! शोकाकुल:- कौशल्या देवी (माताजी), दीपशिखा (पत्नी), रमेश-सुमन, शिवाजी- रश्मि, श्यामसुंदर- कविता (चाचा- चाची), किशन- कांता, महेश- भावना, विवेक- नवनीता, रूपेश- मोना, दिग्विजय- किरण, प्रशांत- डिंपल (भाई- भाभी), चेतन, नरसिंह नारायण, रुद्रांश (भतीजे) परी,सुकृति,मीरा,भव्या, माधवी, रूदविका (भतीजी ) व समस्त आहूजा, परिवार।