Sun. Dec 22nd, 2024

बीकानेर, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर नशा माफियाओं के खिलाफ एक्शन मोड़ आई पुलिस लगातार कार्यवाहियों को अंजाम दे रही है। इसके चलते गुरूवार को सदर थाना पुलिस की टीम ने इलाके में बाइक पर सवार होकर स्मैक की सप्लाई देने जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 41 ग्राम स्मैक बरामद की। सीआई कुलदीप ङ्क्षसह ने यह जानकारी देेते हुए बताया कि गिरफ्त में आया युवक सोहनलाल उर्फ सोनू पुत्र लालसिंह रावत इन्द्रा कॉलोनी का रहने वाला है। इस पर पिछले कई दिनों से नजर रखी जा रही थी,गुरूवार की इसकी निगरानी मे लगे कांस्टेबल रामरख की सूचना मिलते ही थाना पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे स्मैक बरामद कर ली। वहीं लूणकरणसर थाना इलाके में कार में सवार होकर अवैध शराब की सप्लाई देने जा रहे एक युवक को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी शराब की तेरह पेटी बरामद की। बताया जाता है कि आरोपी तोलाराम पुत्र श्रवणराम जाट शराब ठेके की देशी शराब अवैध ठिकाने पर सप्लाई करने जा रहा था,पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में एसआई लक्ष्मण सिंह,कांस्टेबल विरेन्द्र कालेर,सुनिल कुमार,रामनिवास समेत और हैड कांस्टेबल महावीर प्रसाद शामिल थे। थाना पुलिस की टीम ने एक अन्य कार्यवाही में एक कार से दो किलो डोडा पोस्त बरामद कर चालक अशोक पुत्र कंवरलाल विश्रोई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *