Sun. Dec 22nd, 2024

बीकानेर: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रति जागरूकता और जानकारी के लिए बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) द्वारा 19 नवंबर, मंगलवार को विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर पब्लिक पार्क स्थित कस्टमर केयर कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।

शिविर की मुख्य जानकारी:

  1. उपलब्धता:
    • शिविर में बीकेईएसएल के उच्चाधिकारी और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से पंजीकृत सोलर वेंडर उपस्थित रहेंगे।
  2. सेवाएं:
    • उपभोक्ताओं को सोलर संयंत्र का रजिस्ट्रेशन कराने में मदद मिलेगी।
    • योजना से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की जाएगी।

योजना के लाभ:

बीकेईएसएल के सीओओ जयन्त रॉय चौधरी ने बताया कि योजना के तहत छतों पर सोलर संयंत्र लगाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी:

  • 1 किलोवाट: ₹30,000 सब्सिडी
  • 2 किलोवाट: ₹60,000 सब्सिडी
  • 3 से 10 किलोवाट तक: ₹78,000 सब्सिडी

पंजीकरण और प्रक्रिया:

  • उपभोक्ता पीएम सूर्य घर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं या पंजीकृत वेंडर की सहायता से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • संयंत्र लगाने के लिए सरकार से पंजीकृत किसी भी वेंडर का चयन किया जा सकता है।
  • इच्छुक उपभोक्ता बैंक से ऋण संबंधी जानकारी भी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *