बीकानेर, 6 अप्रैल। मतदाता जागरुकता अभियान (स्वीप) के तहत शनिवार को नोखा स्थित मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियां हुई।
इस दौरान नव मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता वॉल पर हस्ताक्षर किए और मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही क्यूआर कोड एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विधार्थियों को जागरूक किया। मतदान के दौरान मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में बारह वैकल्पिक पहचान पत्रों के बारे में बताया। इस दौरान सामूहिक शपथ ली गई और दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं के लिए शुरू किए गए सी -विजिल, वोटर हेल्प एप, टोल फ्री नंबर 1950 एवं होम वोटिंग के बारे में जानकारी दी गई।