Sat. Apr 19th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ;-बीकानेर / बज्जू, 19 फरवरी। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बज्जू में टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत के आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर डॉ. पुखराज साध द्वारा की गई। कार्यशाला में डा. सुनिल कुमार जैन, बीसीएमओ, खण्ड कोलायत, विकान्त शर्मा, उपखण्ड अधिकारी, बज्जू त्रिभुवन सिंह, बज्जू खंड के प्रभारी डाँ अनिल गहन, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, बज्जू उपस्थित रहें। कार्यशाला में टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत सभी विद्यालयों में जन-जाग्रुति रैली, प्रार्थना सभा में बच्चों को टी.बी. के लक्षण एंव उपचार के बारे में बताना और नारा लेखन व भाषण प्रतियोगिता करवाने हेतु बताया गया श्रीमान् उपखण्ड अधिकारी महोदय व विकास अधिकारी महोदय से अधिक से अधिक संख्या में निक्षय मित्र बनाने के लिए निवेदन किया गया, निक्षय किट वितरण के लिए भी निवेदन किया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व ग्राम विकास अधिकारी की कमेटी बनाकर टी.बी. मुक्त पंचायत के मानक उपदण्डों को देखकर प्रमाण पत्र देना है। कार्यशाला में टी.बी. ग्राम पंचायत आमुखीकरण कार्यशाला में श्री लक्ष्मीकांत छगाणी, एसटीएस व श्री राजेश कुमार रंगा, एसटीएलएस द्वारा निर्धारित 06 इंडीकेटर की जानकारी उपलब्ध करवाई गयी । इस दौरान खंड मीटिंग का भी आयोजन रखा गया इसमें जिसमें खंड के सभी डॉक्टर, एएनएम, सी एच ओ और खंड के लेखाकारों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *