Sat. Apr 19th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – आज दिनांक 28 फरवरी 2025 को खारी चारणानप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर सुमित टॉक चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ने सभी एएनएम जीएनएम आशा को समस्त प्रकार के इंडिकेटर पूरे करने के निर्देश दिए सभी को स्पूतूम सैंपल जांच गजनेर सीएससी पर भिजवाने के निर्देश दिए वरिष्ठ चिकित्सा पर्यवेक्षक लक्ष्मीकांत छंगानी ने टीवी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में सभी आशाओं को अच्छा कार्य करने के लिए टीवी में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी दी दिए तथा गंगापूरा वह मोटाबता के स्कूल में जाकर रैली निकाली तथा वहां प्रिंसिपल महोदय का तथा अध्यापकों को टीवी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के बारे में बच्चों को जानकारी भी दी बच्चों को बच्चों को नारा लेखन तथा उनको टीवी के बारे में जानकारियां दी गई साथ में लैब टेक्नीशियन प्रवीण मेघवाल और सुरेंद्र मीणा mn2 आशा सुपरवाइजर मूलाराम जी जल व गंगापुर की आशा की वह मोटाबता आशा और एएनएम उपस्थित थे और गंगापुर मोटाबात के स्कूल के प्रिंसिपल और अध्यापक भी रैली में शामिल थे जागरूकता के लिए सभी इससे पूर्व 15/ 1/ 2025 को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्यम शिविर में भी इसकी जानकारी दी गई मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्यम शिविर खारी चारणान में गर्ल्स स्कूल में भी सभी बच्चों को टीवी के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रिंसिपल महोदय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटा होता श्री कोलायत के प्रिंसिपल शीतल कच्छावा बड़ी शारीरिक शिक्षक कपिल पूनियाअध्यापक जी ने टीवी मुड़ ग्राम पंचायत के बारे में जानकारी ली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर में पृथ्वीराज जी चरण प्रधान आचार्य जी श्रीमती श्रीमती भगवती भाटी शारीरिक शिक्षक ने भी टीवी के बारे में जानकारी प्राप्त करके बच्चों को जागरूक किया तथा मोटा अवतार गंगापुर के बच्चों को टीवी मुक्त ग्राम पंचायत में अभियान में सफल करने हेतु प्रेरित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *