NEWS BHARTI ;-अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर बने भव्य राममंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों होगी।
रामलला की मूर्ति की स्थापना का विशिष्ट मुहूर्त 22 जनवरी को मध्याह्न 12 बज कर 29 मिनट आठ सेकेंड से आरंभ होगा। त्रेता युग में राम-रावण युद्ध के समय लक्ष्मण को शक्ति लगी तो भक्त हनुमान ने संजीवनी लाकर आर्यावर्त का शोक दूर कर सनातनियों को आनंद से भर दिया था। आधुनिक भारत में पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा के बाद जब अयोध्या में राम मंदिर के पुन निर्माण से सनातनियों का संताप दूर हुआ है तो इस आनंद को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए काशी के द्रविड़ बंधु हनुमान बन गए हैं। पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और पं. विश्वेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के लिए ‘संजीवनी’ मुहूर्त निकाला है। रामघाट स्थित श्री वल्लभराम शालिग्राम सांगवेद विद्यालय के द्रविड़ बंधुओं ने 22 जनवरी का जो मुहूर्त निकाला है, उसे महाकवि कालिदास ने अपनी कृति ‘पूर्वकालामृत’ में संजीवनी मुहूर्त कहा है। इसकी विशिष्टता यह है कि किसी भी मुहूर्त में दोष उत्पन्न करने वाले पांच बाण यानी रोग बाण, मृत्यु बाण, राज बाण, चोर बाण और अग्नि बाण में कोई बाण संजीवनी मुहूर्त में नहीं रहेगा। पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने बताया कि ये पांचों बाण अपने नाम के अनुरूप प्रभाव छोड़ते हैं।