भजनों की अमृत वर्षा के साथ हुआ अष्ट दिवसीय महालक्ष्मी यज्ञ का समापन
कोलकाता । भैरुबाड़ी स्थित श्री सिद्ध महालक्ष्मी मंदिर में महालक्ष्मी का प्राक्ट्य उत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर माता लक्ष्मी के साथ भगवान श्री गणेशजी और इच्छापूर्ण हनुमान जी के किेए गये रजत श्रृंगार ने सभी भक्तों का मन मोह लिया । माता लक्ष्मी जी की विशेष पूजा अर्चना ,छप्पन भोग अर्पण सहित महाआरती के आयोजन में काफी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया । आयोजन की जानकारी देते हुए मुख्य पुजारी पं. अशोक भादाणी के साथ रजनी देवी भादाणी ने बताया कि 18 सितम्बर से शुरु हुए अष्ट दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन श्री अष्ट महालक्ष्मी महायज्ञ, श्री सिद्ध महालक्ष्मी पात्र पूजन , आवरण पूजन , विभिन्न द्रव्यों से अभिषेक , श्री सूक्त व कनकधारा पाठ सहित अनेकों आयोजन हुए । पं. दाऊलाल ओझा , अमित – सारिका गुप्ता , सुशील रेखा कोठारी , विशाल कोठारी, राजीव –सुधा पेड़ीवाल , सुमन चौधरी , हेमांग पेड़ीवाल , ऋषिका पेड़ीवाल , भागीरथ मोहता, मनोज रमइका, राहुल मोहता