https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform _News Bharti Bikaner जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोड़ पाठ को और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
newsbhartibikner ; -अयोध्या में राम मंदिर में भगवना राम के बालरूप रामलला की मूर्ति गर्भगृह में रखी गई है। मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई है। अभी मूर्ति ढंकी हुई है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
इससे पहले रामलला की प्रतिमा को बुधवार (18 जनवरी) को विवेक सृष्टि ट्रस्ट से एक ट्रक के जरिए राम मंदिर में लाया गया था। मंदिर परिसर के भीतर मूर्ति को ले जाने के लिए क्रेन की मदद ली गई थी।
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले शुभ संस्कार चल रहे हैं, जिनकी शुरुआत मंगलवार (16 जनवरी) से हुई थी। ये अनुष्ठान 21 जनवरी तक चलेंगे और 22 जनवरी को समारोह का मुख्य आयोजन होगा