Sat. Dec 21st, 2024

बीकानेर 07.12.2024 शनिवार, शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के सामने शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर द्वारा पूर्व में मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिव्यू/नियमित डीपीसी, 86 के वरिष्ठ कर्मचारियों को छोडकर कनिष्ठ कर्मचारियों को पदोन्नति देने एवं प्रकरण को उलझाने, तीन सन्तान मामलों में रिव्यु डीपीसी से पूर्व नियमित डीपीसी करने की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी स्तरों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं शिक्षा निदेशालय सहित सम्पूर्ण राजस्थान के कार्यालयों एवं शालाओं में 100 प्रतिशत पदों को प्रदर्शित कर पदोन्नति में पदस्थापन आन-लाइन काउन्सलिंग के माध्यम से करने आदि मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आज 34वें दिन प्रातः 11 बजे से जारी रहा।
आचार्य ने बताया कि आज प्रदेश संस्थापक मदनमोहन व्यास के साथ जाकर सांसद सेवा केन्द्र में ज्ञापन सौंपकर श्री रवि मेधवाल से की मुलाकात और शिक्षा प्रशासन पर वादा खिलाफी एवं दोहरा मापदंड अपनाएं जाने की स्थिति से करवाया अवगत श्री मेधवाल ने शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुणाल को तत्काल मोबाइल पर वार्ता कर दिनांक 25/11/24 तक मांगों को पूरा करने के आश्वासन की दिलाई याद और विलम्ब पर चिंता जताई ,शिक्षा सचिव ने अविलंब कार्य करने का दिया आश्वासन।
आचार्य ने बताया कि धरने पर प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास, कमल नारायण आचार्य प्रदेशाध्यक्ष, श्री जितेन्द्र गहलोत, नवरतन जोशी गोविन्द सिंह, विष्णु दत्त पुरोहित अविकांत पुरोहित, कमल नयन सिंह, रघुनाथ भादाणी, प्रमेन्द्र कुमार त्रिवेदी आदि बैठे।
(कमल नारायण आचार्य)
प्रदेशाध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *