मासूम को बचाने की मजबूरी में अस्मत लुटा बैठी मां, महिला की चीख-पुकार सुनकर दौड़े राहगीर दनकौर क्षेत्र स्थित यमुना नदी के बांध के पास एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित ने महिला की पांच वर्षीय बेटी को यमुना में फेंकने की धमकी दी, जिसके बाद महिला मजबूर हो गई। आरोपित काफी देर तक महिला की अस्मत लूटता रहा। पुलिस ने आरोपित को पकड़ा
पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मामला दनकौर क्षेत्र के एक गांव का है, सोमवार दोपहर एक महिला पांच वर्षीय बेटी के साथ अपने खेत की तरफ जा रही थी। इसी दौरान कासना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मोटर साइकिल सवार युवक सुबीन कुमार वहां से गुजर रहा था। आरोपित ने महिला को खेत के पास छोड़ने का झांसा देकर मोटर साइकिल पर बैठा लिया। यमुना नदी के बांध से आगे पहुंच कर आरोपित ने सुनसान जगह पर मोटर साइकिल रोक ली। महिला का कहना है कि आरोपित ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध किया तो बेटी को छीन लिया व यमुना नदी में फेंकने की धमकी दी। डरा-धमकाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
