NEWSBHARTI BIKANER ; –वार्ड नं 7 में एयरटेल टावर के पास लगा बिजली ट्रांसफार्मर वार्ड वासियों के लिए गले की फांस बन गया।
विगत कई वर्षों से इस ट्रांसफार्मर से शोर्ट सर्किट होता रहता है जिस कारण फेस टू फेस लाइन होने के कारण आये दिन वार्ड वासियों के फ्रिज, कूलर, टीवी अन्य बिजली उपकरण जल जाते है ,अफसोस करने के सिवा वार्ड वासियों के पास और कई उपचार नही है।
विद्युत कर्मचारियों के हालात यह है कि उनसे इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है।
अभी देर रात ट्रांसफार्मर जल गया है विभाग के कर्मचारी नया ट्रांसफार्मर रखने मौके पर पहुंचे है पर नया विवाद मौके पर खड़ा हो गया जिस प्लाट के पास ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था उस प्लाट के मालिक ने आये दिन होने वाले फाल्ट के चलते किसी अनहोनी
घटने के डर से ट्रांसफॉर्मर लगाने से कर्मचारियों को रोक दिया।
वार्डवासियों की समझाइश पर ,जल्द दूसरी जगह इसको स्थांतरित के आश्वासन पर एक बार ट्रांसफॉर्मर लगाने की मंजूरी दे दी है।
कार्य अब प्रगति पर है जल्द विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी। मो.जफर की रिपोर्ट