Sun. Jul 13th, 2025
Raids were conducted in collusion with ED and Centre- GehlotRaids were conducted in collusion with ED and Centre- Gehlot

झुंझुनूं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को नवलगढ़ और खेतड़ी में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। नवलगढ़ में मुख्यमंत्री गहलोत ने कांग्रेस की सात गारंटियां गिनाते हुए कहा कि रसोई गैस सिलेंडर अभी उज्जवला योजना वालों को 500 रुपए में मिल रहा है। इसका दायरा बढ़ाकर 1.05 करोड़ परिवार कर दिया जाएगा। साथ ही मैं यह भी वादा करता हूं कि राजस्थान में फिर से हमारी सरकार बनने के बाद रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटाकर 400 रुपए तक ले जाएंगे। नवलगढ़ की धरती से मैं इसकी घोषणा करता हूं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवलगढ़ में नगर पालिका की जगह नगर परिषद बनाए जाने की भी गारंटी दी।

उनके पास ईडी है, हमारे पास सात गारंटी: गहलोत ने केंद्र सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास ईडी है तो हमारे पास जनकल्याणकारी सात गारंटी योजनाएं हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि भाजपा की सरकार आई तो जनकल्याण की सभी योजनाओं को बंद कर देगी। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को 100, किसानों को 2 हजार यूनिट फ्री बिजली व 40 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्ट फोन देकर बड़ी राहत प्रदान की। राजस्थान में हमारी सरकार ने जनता को 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने का काम किया है। भाजपा वाले तो बौखलाहट में मेरे व मेरे परिवार के बारे में गलत बातें बोलने के अलावा कुछ नहीं करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *